हुंडई (Hyundai) एसयूवी (SUV) सेगमेंट में आसमान छूती मांग को पूरा करने के लिए भारतीय बाजार में एक नया मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे लेकर काफी समय से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस बार हुंडई (Hyundai) ने आधिकारिक तौर पर इस कार के नाम की घोषणा कर दी है। साउथ कोरियन कंपनी ने इस अपकमिंग माइक्रो SUV मॉडल का नाम हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) रखा है। यह माइक्रो SUV जल्द ही कंपनी की एंट्री-लेवल SUV के रूप में भारतीय बाजार में दिखाई देगी।
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) जल्द ही आ रहा है
लॉन्च के बाद हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) का भारतीय बाजार में Tata Punch और Maruti Suzuki Ignis से मुकाबला होगा। मीडिया से बात करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा की, ‘हमें अपनी नई एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) के नाम की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि भारत में आने वाली माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) कार एक्सटर (Exter) हुंडई के लाइनअप में आठवां मॉडल होने वाली है।
Hyundai की SUVs की रेंज
गर्ग का मानना है कि नई एसयूवी (New SUV) बाजार में आने के बाद कंपनी की प्रगति में मजबूती से योगदान देगी। Hyundai के पास वर्तमान में अपने पोर्टफोलियो में कई SUV मॉडल हैं, जैसे की- Venue, Creta, Tucson और Alcazar। हुंडई (Hyundai) पास दो इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) भी हैं।,ये हैं – Hyundai Ioniq 5 और Kona EV।
उम्मीद है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी अगले मई से अपनी एक्सटर एसयूवी (Exter SUV) के लिए बुकिंग लेना शुरू कर सकती है। भारत में बनी इस कार को विदेशों में भी निर्यात किए जाने की उम्मीद है। जिसे कंपनी की चेन्नई फैक्ट्री में बनाया जा रहा है। Exter माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) कार को अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) कार के कीमत की बात करे तो ये लगभग 6-10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌