इंडीयन मार्केट में बाइक का काफ़ी ज़्यादा ट्रेंड है । और यहाँ बाइक को सबसे किफ़ायती और यूज़र फ़्रेंड्ली व्हिकल कहा जाता है। ऐसे में 100cc वाले इंजन वाली बाइक को लोग काफी पसंद करते है।बजाज की बाइक अपने कम कीमत में ज़बरदस्त माइलेज के लिए जाने जाती हैं। और इस कैटेगॉरी में बजाज ऑटो की बजाज प्लैटिना बाइक बहुत अलग है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में कुछ जानकारी-
Bajaj Platina 110 Bike को अब एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लाया गया है। मोटो कंपनी की इस बाइक को हर क्षेत्र में बहुत पसंद किया जाता है। इसी कारण से कम्पनी लोगों की ज़रूरतों को देखकर हर बार नयी बाइक लॉंच करती रहती है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही बजाज प्लैटिना को नए रूप में लांच कर दिया है। इसका लुक, डिजाइन तथा फीचर काफ़ी ज़बरदस्त हैं। अब यह पहले से ज्यादा दमदार हो गई है। वही इस बाइक की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है की ये को बाइक एक 200 सीसी इंजन वाले बाइक के टक्कर देगी।
Bajaj Platina के ज़बरदस्त फ़ीचर
अगर बात करें इसके फ़ीचर की तो इस बाइक की विशेषताओं का मुकाबला हौंडा CD 110 ड्रीम, टीवीएस स्टार सिटी जैसी ज़बरदस्त बाइकों से है। Bajaj Platina Disc फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक के साथ हैं। इसके आगे की डिज़ाइन में हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल भी हैं। वही Bajaj Platina 2023 में 11 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक है ।
ये भी पढ़े- Electric Bike: लॉन्च हुआ Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! 2050 तक नहीं होंगी एक भी पेट्रोल…
फ़ीचर यही नहीं है इस बाइक में चार-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी देखने को मिलता है।अब बात यहाँ तक ही सीमित नहीं है क्योंकि अब आप सोच रहे होंगे की इतने सारे फ़ीचर वाली बाइक की क़ीमत एक लाख से कम नहीं होगी पर आप ग़लत है जी हाँ Bajaj Platina की कीमत 72,224 रुपये रखी है। जिसमें आपको मात्र 8000 का डाउन पेमेंट देना है और आप इस बाइक को अपना बना सकते है। तो अगर आपका बजट कम है तो जनाब बजाज ने आपके लिए ही Platina बनाई हैं। जल्दी से घर लाए और ज्यादा माइलेज के साथ दमदार इंजन का लुफ्त उठाए। आपको बता दें की मीडिल क्लास की सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली बाइकों में से एक है Bajaj Platina।
Latest Post-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स