इस समय देश में एसयूवी और एमपीवी कारों की भारी मांग है, जिसके चलते इस सेगमेंट में ज्यादातर मॉडल लॉन्च किए जाते हैं। इसी को लेकर अगले कुछ महीनों में देश में कई नई कारें बाजार में उतरने वाली हैं। इनमें Mahindra, Toyota और MG जैसी कंपनियां शामिल हैं। अगर आप भी कोई नई एसयूवी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आने वाली कुछ कारों पर भी विचार कर सकते हैं। देखें इन कारों की पूरी लिस्ट
Toyota Innova Hycross – टोयोटा मोटर्स जल्द ही देश में अपनी नई एमपीवी कार इनोवा हाईक्रॉस पेश कर सकती है। कंपनी ने इस नई कार का सिलुएट लुक पेश किया है। टोयोटा इस नई एमपीवी को अपने ग्लोबल टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बनाएगी।
Force Gurkha 5 Door- फोर्स मोटर्स जल्द ही देश में अपने मौजूदा 3-डोर मॉडल गोरखा का 5-डोर वर्जन ला सकती है। इसका डिजाइन मौजूदा एसयूवी जैसा होने की उम्मीद है। कार में 2.6 लीटर का कॉमन रेल टर्बो इंजन मिलेगा, जो 90 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।
ये भी पढ़े: Ola Electric Car का दूसरा टीजर भी हुआ जारी, इंटीरियर में होगा आकर्षक डिजाइन और साथ ही हाइटेक….!
Mahindra Bolero Neo Plus- महिंद्रा एंड महिंद्रा बहुत जल्द अपनी नई बोलेरो नियो प्लस एसयूवी को 7 और 9 सीटर वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। कार वर्तमान 2.2L mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे मैनुअल और स्वचालित दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कई फीचर्स को अपडेट किए जाने की भी उम्मीद है।
Citroen C3-7-सीटर MPV- Citroen की इस नई MPV को देश में कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। नई 7-सीटर एमपीवी में 16 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे, जिससे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने की उम्मीद है। इस कार का लुक और इंटीरियर मौजूदा Citroen C3 जैसा होगा।
LATEST POSTS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश