इस समय देश में एसयूवी और एमपीवी कारों की भारी मांग है, जिसके चलते इस सेगमेंट में ज्यादातर मॉडल लॉन्च किए जाते हैं। इसी को लेकर अगले कुछ महीनों में देश में कई नई कारें बाजार में उतरने वाली हैं। इनमें Mahindra, Toyota और MG जैसी कंपनियां शामिल हैं। अगर आप भी कोई नई एसयूवी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आने वाली कुछ कारों पर भी विचार कर सकते हैं। देखें इन कारों की पूरी लिस्ट
Toyota Innova Hycross – टोयोटा मोटर्स जल्द ही देश में अपनी नई एमपीवी कार इनोवा हाईक्रॉस पेश कर सकती है। कंपनी ने इस नई कार का सिलुएट लुक पेश किया है। टोयोटा इस नई एमपीवी को अपने ग्लोबल टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बनाएगी।
Force Gurkha 5 Door- फोर्स मोटर्स जल्द ही देश में अपने मौजूदा 3-डोर मॉडल गोरखा का 5-डोर वर्जन ला सकती है। इसका डिजाइन मौजूदा एसयूवी जैसा होने की उम्मीद है। कार में 2.6 लीटर का कॉमन रेल टर्बो इंजन मिलेगा, जो 90 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।
ये भी पढ़े: Ola Electric Car का दूसरा टीजर भी हुआ जारी, इंटीरियर में होगा आकर्षक डिजाइन और साथ ही हाइटेक….!
Mahindra Bolero Neo Plus- महिंद्रा एंड महिंद्रा बहुत जल्द अपनी नई बोलेरो नियो प्लस एसयूवी को 7 और 9 सीटर वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। कार वर्तमान 2.2L mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे मैनुअल और स्वचालित दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कई फीचर्स को अपडेट किए जाने की भी उम्मीद है।
Citroen C3-7-सीटर MPV- Citroen की इस नई MPV को देश में कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। नई 7-सीटर एमपीवी में 16 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे, जिससे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने की उम्मीद है। इस कार का लुक और इंटीरियर मौजूदा Citroen C3 जैसा होगा।
LATEST POSTS:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा