देश के Streetfighter Bike Segments में अब एक और नई शानदार बाइक की एंट्री मार्केट में हुई है। और इसका नाम है जोंटेस 350 आर स्ट्रीटफाइटर। साथ ही बता दें कि इसे चीन की टू -व्हीलर निर्माता कंपनी जोंटेस ने मार्केट में लॉन्च किया है। और इस बाइक के अलावा अब कंपनी भारत में अपनी पांच और नई बाइकों को बहुत ही जल्द उतारने की तैयारी में है और इसमें कंपनी की नेकेड बाइक के अलावा स्पोर्ट्स और कैफे रेसर साथ ही एडवेंचर बाइक भी शामिल है। तो अब अगर आप भी ऐसे में अपने लिए एक नई और शानदार बाइक खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो ये बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है। लेकिन इससे खरीदने से पहलले जरूरी है आपका इस बाइक से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल के बारे में जानना। तो चलिए बिना देर किए आपको बता देते हैं, इस बाइक की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की हर डिटेल के बारे में जिससे कि आपके लिए इस बाइक को खरीदना आसान हो जाएगा। और साथ ही आपको अपने लिए एक अच्छा ऑप्शन सेलेक्ट करने में भी मदद मिलेगी।
Zontes 350R Streetfighter कीमत
अब अगर बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो बता दें कि जोंटेस ने अपनी इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है और कलर वेरिएंट के हिसाब से ही बाइक की कीमत अलग -अलग तय की गई है। जिसमें से इसके ब्लू शेड थीम जोकि इस रेंज का बेस मॉडल है उसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक निर्धारित की है। वहीं, इसके ब्लैक और व्हाइट कलर थीम वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत कंपनी द्वारा 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। आपको बता दें चीनी कंपनी भारतीय बाजार में अपनी इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को पैन इंडिया में एक्सक्लूसिव Moto Vault डीलरशिप के जरिए ग्राहकों को बेचेगी।
Zontes 350R Streetfighter फीचर्स
वहीं, अब बात की जाए इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो जोंटेस ने इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को काफी आकर्षक डिजाइन के अवाला हाइटेक फीचर्स से भी लैस बनाया है। जिसमें कि आपको 5 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस कंट्रोल, फास्ट चार्जिंग वाला डुअल यूएसबी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स कंपनी द्वारा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Audi Q7 Limited Edition भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसमें…?
Zontes 350R Streetfighter इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर जोंटेस 350 आर स्ट्रीटफाइटर बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें ग्राहकों को सिंगल सिलेंडर वाला 348 सीसी का इंजन उपल्ब्ध कराया है। जोकि लिक्विड कूल्ड टैक्निक पर बेस्ड है। और यह इंजन 37.4 बीएचपी की पावर के साथ ही 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। और इस इंजन के साथ ही स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। और इस इंजन के साथ ही कंपनी ने आपको इसमें चार राइडिंग मोड्स का ऑप्शन भी दिया है।
Zontes 350R Streetfighter ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
वहीं, अब इस स्ट्रीटफाइटर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट व्हील में आपको 320 एमएम का डिस्क ब्रेक और साथ ही इसके रियर में 265 एमएम का डिस्क ब्रेक कंपनी द्वारा दिया गया है। और इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही डुअल चैनल एबीएस सिस्टम को भी कंपनी द्वारा इसमें जोड़ा गया है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश