भारतीय कार मार्केट में आपको वो सभी गाड़ियां देखने को मिल जायेंगी, जो आपके मन मुताबिक फीचर्स लेकर आती हैं, आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी Suv कार के बारे में को अपने लॉन्च से ही धूम मचाए हुए है। हालांकि, इस कार के पिछले मॉडल ने भी भारतीय कस्टमर्स को खूब प्यार दिया था। अभी हम जिस कार की बात कर रहे हैं ये Tata Safari 2022 है, अभी तक इस कार से जुड़े जो बिक्री के आंकड़े आए हैं इससे एक बात तो साफ है की टाटा मोटर्स फिर अपनी साख को सबसे मजबूत बना रही है। ये कार देखने में जितनी दमदार है इसके फीचर्स उससे भी धाकड़ मालूम पड़ते हैं।
Features: सफारी 2022 के कुछ बेहतरीन फीचर्स देखें तो पता चलता है कि, 1956 cc इंजन के साथ आने वाली इस कार में 3750 आरपीएम पर 167.67 bhp की पावर और 1750-2500 आरपीएम पर 350 nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। इसमें लगा 50 लीटर का फ्यूल टैंक आपके सफर में मदद करने वाला है, अभी जो कस्टमर रिव्यू मिले हैं उसके आधार पर सफारी 14.28 केएमपीएल का माइलेज दे रही है। इसमें दिया बूटस्पेस आपके सफर में कंफर्ट का पूरा खयाल रखने वाला है, साथ इसमें आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स का विकल्प दिया गया है। ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग, एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट जैसे बेसिक और अपडेटेड फीचर्स आपको अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं। सुरक्षा के लिहाज से ये कार बाकी सभी को काफी पीछे छोड़ती है, इसमें सुरक्षा के उन सभी नियमों का खास खयाल रखा गया है जो आपके लिए आवश्यक हैं।
खामियां: ऐसा माना जाता है की अगर कोई कार बढ़िया है तो उसमें कुछ कमियां भी होती हैं, आइए देखते हैं की आखिर क्या कमी रह गई है Tata Safari 2022 में। कुछ कस्टमर्स से मिले रिव्यू के आधार पर ये पता चला है की टाटा सफारी की हाइट थोड़ी छोटी है और इसमें बैठने पर आपका थोड़ा बेंट होना पड़ता है। इसके अलावा इसकी फॉग लाइट कमजोर लगती है, साथ ही इसमें लगा म्यूजिक सिस्टम और बेहतर हो सकता था।
ये भी पढ़ें: कंपनी बनाकर देगी आपकी मनपसंद मॉडिफाइड Car! फीचर्स चुनने को होगा अधिकार, भारत….
विकल्प: Tata Safari के विकल्प के रूप में बहुत कम गाड़ियां मौजूद हैं, लेकिन Mahindra की XUV700 आपको बेहतर विकल्प के साथ मिल सकती है। ये कार भी देखने में बेहद ही स्टाइलिश है और इसके फीचर्स भी दमदार हैं, सफारी के मुकाबले इसमें सेफ्टी फीचर्स थोड़े कमजोर लगते हैं। कीमत की बात करें तो, सफारी को टाटा मोटर्स ने 15.35 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जबकि Mahindra XUV700 की शुरुआती कीमत 13.45 लाख है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा