भारत में पिछले दो साल से जिस कार ने धमाल मचा रखा है वो Mahindra Thar है, इस कार के लुक से लेकर फीचर्स तक सब धाकड़ हैं लेकिन जल्द ही इसकी बादशाहत को खत्म करने के लिए Maruti Suzuki अपनी सबसे चर्चित कार Jimny को लॉन्च करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है की जैसे ही ये कार लॉन्च होगी कस्टमर्स की भारी भीड़ शोरूम जाने वाली है।
मारुति जिम्नी अपने साथ वो सभी फीचर्स लेकर आने वाली है जो आपको उसकी ओर आकर्षित करने वाले हैं, अगर आप भी महिंद्रा थार की कोई रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं तो ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Jimny को इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
फीचर्स: फीचर्स के लिहाज से jimny एक शानदार कार होने वाली है वो भी thar से कम कीमत में, आइए एक नजर डालते हैं। 1462 cc इंजन के साथ आने वाली ये कार 6000 rpm पर 101 bhp की पावर और 4000 rpm पर 130 nm का टॉर्क जेनरेट करने वाली है। 279 लीटर का बूटपेस के साथ आपको एक बढ़िया कंफर्ट मिलने वाला है, इसके अलावा जिन्नी में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 गेयर बॉक्स का सपोर्ट मिलने वाला है। कंपनी के दावे के अनुसार 45 लीटर के फ्यूल टैंक और धाकड़ इंजन पर बनी जिन्नी 12kmpl का माइलेज देने वाली है, सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयर बैग के साथ कुल 5 से 6 एयर बैग दिए जा सकते हैं और इसमें शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलने वाला है। 5 सीटर मारुति सुजुकी जिन्न में और एयर कंडीशनर, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट जैसी खूबियां भी मौजूद होने वाली हैं, इसके साथ और भी कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki XL 6 को वापस जापान लेकर लौटी मारुती सुजुकी? अब वापसी करना थोड़ा मुश्किल हो…!
कीमत: अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक मारुति जिन्नी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख होने वाली है ये इसके टॉप वेरिएंट के साथ 14 लाख तक जाती है। अगर महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत देखें तो पता चलता है की ये कार 13.59 लाख में आती है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 16.29 लाख है। कीमत के हिसाब से जिन्नी, थार से कहीं बेहतर है लेकिन अब देखना होगा की क्या इसकी परफॉर्मेंस थार को टक्कर से पाती है। आपको यहां ये भी बता दें की महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द से Thar के 5door वेरिएंट को भी लॉन्च करने वाली है, ये कार भी जल्द ही सबके सामने पेश की जाएगी।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश