Tunwal Sports 63 Alpha: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइकों की रेंज अब टू -व्हीलर सेक्टर में लगातार बड़ी होती जा रही है। और इसमें आपको लो रेंज से लेकर हाई रेंज तक के इलेक्ट्रिक- स्कूटर्स और बाइकें बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं, जोकि काफी लंबी रेंज और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखने को मिलते हैं। और इसी मौजूदा रेंज में आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर बनाने वाली कंपनी Tunwal के नए ई- स्कूटर Tunwal Sports 63 Alpha की, जो कि एक आकर्षक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक- स्कूटर है, और काफी कम बजट में आ जाता है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नया ई- स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ये Tunwal Sports 63 Alpha आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस Tunwal Sports 63 Alpha की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
ये भी पढ़े: 30 दिनों में भारत में लॉन्च हुई 3 नई Bikes, जानें कीमत और फीचर्स…
Tunwal Sports 63 Alpha बैटरी और पावर
सबसे पहले अगर स्कूटर की बैटरी और पावर की बात की जाए तो कंपनी ने इस स्कूटर में आपको 48V, 26 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया है। और इस बैटरी के साथ ही इसमें बीएलडीसी मोटर को भी कंपनी द्वारा लगाया गया है। वहीं, इस ई- स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार में फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर आपको 55 से 70 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
Tunwal Sports 63 Alpha ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर स्पोर्ट्स 63 अल्फा के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील्स में आपको ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। और इसके साथ ही इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी जोड़ा गया है।
Tunwal Sports 63 Alpha फीचर्स
वहीं, अब अगर Tunwal Sports 63 Alpha स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टेल लाइट,डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स दिए हैं। और इसके अलावा सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए कंपनी ने इस ई- स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और इसके रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉकर सिस्टम को भी लगाया है।
Tunwal Sports 63 Alpha कलर ऑप्शन
आपको बता दें कि कंपनी ने युवाओं के बीच अपनी पहुंच बनाने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार आकर्षक कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें पहला कलर है रेड, वहीं दूसरा कलर है ब्लू, तीसरा येलो और चौथा पिंक कलर कंपनी ने ग्राहकों के लिए उपल्ब्ध कराया है।
Tunwal Sports 63 Alpha कीमत
अब अगर Tunwal Sports 63 Alpha स्कूटर की कीमत के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इस टनवाल स्पोर्ट्स 63 अल्फा स्कूटर की शुरुआती कीमत 54,943 रुपये तय की है। और बता दें कि इस स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इस ई- स्कूटर की ऑन रोड कीमत भी है। तो ये थी इस ई- स्कूटर की हर छोटी बड़ी जानकारी, इसे पढ़ने के बाद आपके लिए बेस्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करना काफी आसान हो जाएगा। और आप बिना किसी कंफ्यूज़न के आसानी से एक बढ़िया स्कूटर खरीद सकेंगे।
LATEST POSTS:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा