देश के टू-व्हलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक- स्कूटरों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है और इसकी खास वजह है, कि यह ई-स्कूटर्स अलग -अलग फीचर्स के साथ ही कीमत और रेंज में आपको बहुत आसानी से मिल जाते हैं। और इसी रेंज में मौजूद है ये ओकाया फास्ट जिसे कंपनी द्वारा हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि Okaya Faast एक आकर्षक डिजाइन और साथ ही शानदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक- स्कूटर है जोकि सिंगल चार्ज में काफी लंबी रेंज का दावा करता है। तो चलिए आपको बताते हैं इसकी कीमत से लेकप इसके फीचर्स और रेंज के अलावा बैटरी और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल के बारे में…
Okaya Faast कीमत
ओकाया फास्ट की कीमत के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने इस ई- स्कूटर को 1.9 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है। और यह शुरुआती कीमत ही इस ई-स्कूटर की ऑन रोड कीमत भी है।
Okaya Faast बैटरी और पावर
अब अगर इस ई- स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करे तो ओकाया फास्ट में 4.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक आपको दिया गया है। और इस बैटरी के साथ ही 2000 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को भी इसमें लगाया गया है, जोकि बीएलडीसी टैक्निक पर बेस्ड है। और बता दें कि ओकाया फास्ट की इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 5 से 6 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। और कंपनी इस बैटरी पैक पर आपको 3 साल का वारंटी प्लान भी उपल्ब्ध करा रही है।
ये भी पढ़ें: Mahindra XUV400 EV देगी शानदार रेंज; जानें फीचर्स और कलर ऑप्शन्स!
Okaya Faast रेंज और स्पीड
वहीं, इस ई- स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये सिंगल चार्ज में ये ई- स्कूटर आपको 140 से 160 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज के साथ ही 70 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा भी कंपनी द्वारा किया जाता है। अब अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस ई- स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में ओकाया कंपनी ने ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। जिसके साथ ही इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स को भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है।
Okaya Faast फीचर्स
अब अगर इस फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डीआरएलएस, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स के साथ मोटर लॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन ड्राइव मोड, वॉक असिस्ट जैसे एडिशनल फीचर्स को दिया है। अब अगर ऐसे में आप भी अपनी सुविधा के लिए कोई नया और कम बजट में ई-स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं। तो ये ई-स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। तो बिना देर करें तुरंत इस स्कूटर को खरीदें और इसकी राइड का आनंद ले। और साथ ही अपने रोजमर्रा के कामों को भी इसकी मदद से आसानी से पूरा करें।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश