आपको बता दें कि kawasaki India ने अपनी सबसे पॉपुलर सुपर स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर का 2023 मॉडल देश के घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। और इस बाइक को दो न्यू कलर थीम्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है। जिसमें से पहला कलर हा लाइम ग्रीन और वहीं, दूसरा कलर है रोबोटिक व्हाइट कलर। लेकिन कंपनी ने अपनी इस Kawasaki Ninja ZX 10R 2023 बाइक में ज्यादा कुछ बदलाव न करते हुए इसे बस कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए हैं। जिसके अंदर इसकी बॉडी ग्राफिक्स के डिजाइन में भी कुछ चेंजिस किए गए हैं। वहीं, अब अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इस कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर के 2023 मॉडल को 15.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) पर मार्केट में लॉन्च किया है। और इस बाइक की कीमत कंपनी की पिछली बाइक से करीब 85 हजार रुपये तक अधिक रखी गई है।
आपको बता दें कि Kawasaki Ninja ZX 10R में मौजूदा मॉडल वाले इंजन को ही बरकरार रखा गया है। और यह चार सिलेंडर वाला 998 सीसी का इन लाइन इंजन है। जोकि लिक्विड कूल्ड टैक्निक पर बेस्ड है। और इस इंजन के साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। इसके साथ ही कावासाकी ने इस बाइक में आपको चार राइडिंग मोड्स का ऑप्शन दिया है। जिसमें से पहला स्पोर्ट मोड है वहीं, दूसरा रेन मोड है, तीसरा रोड मोड और चौथा राइडर मोड आपको मिलता है । इसके अलावा इस बाइक में क्रूज कंट्रोल और साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर भी आपको दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Mahindra XUV400 EV देगी शानदार रेंज; जानें फीचर्स और कलर ऑप्शन्स!
वहीं, कावासाकी कंपनी ने इस बाइक में जो बड़े चेंजिस किए हैं, उनमें से एक तो है इस बाइक की सीट जिसे कंपनी द्वारा सिंगल पीस वाला बनाया गया है। जबकि इसके पिछले मॉडल में स्प्लिट सीट उपल्ब्ध कराई गईं थी। अब अगर बाइक में दिए गए फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ- साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे हाइटेक फीचर देखने को मिल जाते हैं।
और इस सुपर बाइक के फ्रंट में 43 एमएम वाले शोवा बीएफएफ फोर्क सस्पेंशन सिस्टम को फिट किया गया है। तो वहीं, रियर में शोवा के बीएफआरसी लाइट शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को इसमें लगाया गया है।
और अब इसके राइवल्स की बात करें तो देश में मौजूद सुपर बाइक सेगमेंट में उतरने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha YZF R1, Aprilia RSV4 RR, Suzuki GSX R1000,Honda CBR1000RR, Ducati Panigale V4 and BMW S 1000 RR के साथ होगा। तो ये थी इस बाइक की कंप्लीट डिटेल। और अब अगर आप भी ऐसे में नई बाइक खरीदने सोच रहे हैं या फिर इस बाइक को पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं। तो इसकी पूरी जानकारी पढ़ने के बाद आप इसे आसानी से खरीदने का प्लान कर सकते हैं। इससे आपको बाइकों के बीच सलेक्शन करने में आसानी होगी और मदद मिलेगी अपने लिए एक बढ़िया बाइक सेलेक्ट करने में।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा