Hero HF Deluxe : आज के दौर में बढ़ती महंगाई के साथ-साथ पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण ऑटो सेक्टर में भी महंगाई का खासा असर दिखाई देने लगा है। और ऑटो सेक्टर के वाहन भी अब पहले की अपेक्षा कई ज्यादा महंगे होने लगे हैं। ये एक सबसे बड़ा कारण है कि लोग अब सेकेंड हैंड वाहनों की ओर अपना रुख कर रहें हैं। जिसके लिए इंटरनेट पर कई ऑनलाइन पोर्टल मौजूद हैं।
यह भी पढ़े: – सिर्फ 7 रुपये में 100 किमी की यात्रा करें Atum 1.0 के साथ..
जहां आप अपने पसंद के वाहन को ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। और हाल ही में ऐसे ही एक ऑनलाइन पोर्टल पर Hero HF Deluxe को सिर्फ 10,000 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है। आज के समय में हीरो स्प्लेंडर के बाद एक हीरो एचएफ डीलक्स ही है जो लोगों की पसंद बनी हुई है। क्योंकि इस बाइक का दमदार इंजन और इसका माइलेज ही इस बाइक की खासियत माने जाते हैं। चलिए बताते हैं आपको 10 हजार रुपये में बिकने वाली इस Hero HF Deluxe की डिटेल्स…

10,000 रुपये की कीमत पर मिलने वाली Hero HF Deluxe के फीचर्स..
आपको सबसे पहले ये बता दें कि यह एक फर्स्ट ऑनर बाइक है। और अभी तक यह बाइक कुल 5870 किलोमीटर तक की दूरी तय कर चुकी है। बता दें कि, दिसंबर 2021 में यह बाइक खरीदी गई थी । अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह बाइक carandbike.com पोर्टल पर 10600 रुपये में मिल जाएगी। बता दें कि Hero HF Deluxe में 100 cc का इंजन उपलब्ध है। यह इंजन 8.7 पीएस का पावर और 9 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इस इंजन को जोड़ा गया है। यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 65 से 70 किलोमीटर तक का एवरेज दे देती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो Hero HF Deluxe एक दमदार और लोकप्रिय बाइक है। जिसे आप carandbike.com ऑनलाइन पोर्टल से आसानी से और काफी सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं।
Latest Post:-
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका