Tata Punch आज हर कार लवर्स की जुबान पर बस इसी गाड़ी का नाम हैं। माना जा रहा है की tata का ये tata indica के बाद सबसे दमदार गाड़ी साबित हो सकता हैं। दरअसल इस गाड़ी में बहुत से एडवांस फीचर्स दिए गए है जो इस गाड़ी को और भी खास बना देते है। Tata punch ने Safety के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
Tata Punch Receives 5-Star Global NCAP Rating
Global NCAP पर इस गाड़ी को सेफ्टी के मामले में 5star rating मिली हैं, जो इस मिनी एसयूवी को सबसे भरोसेमंद cars की लिस्ट में शामिल कर रही हैं। कंपनी ने 1199cc के दमदार इंजन के साथ पेश किया है। 3 cylinder वाली यह punch 113nm का torque जेनरेट करेगी। इस गाड़ी में आपको दो ड्राइव मोड दिए गए है जो की Eco और City है।
ये भी पढ़ें- जानें Force Gurkha SUV के इन धांसू फीचर्स के बारे में
अगर हम ट्रांसमिशन की बात करे तो आपको 5गियर का विकल्प दोनो ही वेरिएंट यानी automatic और manual मिलेगा। Tata ने इस बार Bootspace पर काफी ध्यान दिया है। Punch में आपको 366 लीटर का bootspace मिलने वाला हैं। इस गाड़ी में आपको 37 लीटर का fuel tank मिलेगा जो की इस सेगमेंट की गाड़ियों में सबसे ज्यादा होगा।
आपको बता दे की टाटा ने टोटल 7 कलर में इस गाड़ी को लांच किया हैं। इसमें आपको टाटा ने advance infotainment और connectivity सिस्टम भी दे रही हैं।
Tata punch की कीमत
गौरतलब है की manual में 8 और automatic में 6 सेगमेंट्स कंपनी दे रही है।
Manual: Pure(₹ 5,49,000), Pure Rhythm back(₹ 5,84,000),Adventure (₹ 6,39,000),Adventure Rhythm back (₹ 6,64,000), Accomplished (₹ 7,29,000), Accomplished Dazzle Pack (₹ 7,74,000),Creative (₹ 8,49,000), Creative IRA Pack (₹ 8,79,000)
Automatic: Pure(₹5,49,000), Pure Rhythm (₹5,84,000), Adventure (₹6,39,000), Adventure Rhythm back (₹6,74,000), Accomplished (₹7,29,000), Accomplished Dazzle Pack (₹ 7,74,000)
ये भी पढ़ें- Volkswagen ने लॉन्च किया अपनी नई Suv Tiguan, पढ़े फुल रिव्यु
TATA Punch कलर ऑप्शन
ग्राहक अपने पसंदीदा टाटा पंच को 7 कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। जिसमें ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज, मीटियोर ब्रॉन्ज, डेटोना ग्रे, कैलिप्सो रेड, ऑर्कस व्हाइट और टॉरनेडो ब्लू शामिल हैं। टाटा पंच डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा जो सिर्फ टॉप-एंड क्रिएटिव ट्रिम में ही मिलेगी।
TATA Punch लुक और डिजाइन
टाटा मोटर्स के भारत, यूके और इटली में स्थित प्रशिक्षित डिज़ाइनर ने मिलकर इस कार को तैयार किया है। कंपनी ने टाटा पंच को ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) के प्लेटफार्म पर तैयार किया है। वहीं इसमें इंपैक्ट 2.0 डिजाइन पैटर्न का भी इस्तेमाल किया गया है। जिससे एक बिल्कुल नई श्रेणी की – सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, तैयार हुई है, जो ग्राहक की मध्यम वर्ग फैमिली की जरूरतों के मुताबिक है, यानी साइज में छोटी लेकिन स्पेस के लिहाज से एक बड़ी एसयूवी दिखती है।