नई दिल्ली: अगर आप दीपावली पर कार लेने की सोच रहे है और आपका बजट भी कम है। तो आइए हम आपको बताते है ऐसी कार जो आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेंगी।
5 लाख तक के कीमत ये तीन नई family बजट कार, जानें डिटेल्स
1. Maruti Suzuki Alto
Maruti की Alto इस कम्पनी की बेस्ट सेलर कार की लिस्ट में से एक हैं। इस कार को मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं। इस कार में आपको 896cc का इंजन मिलेगा जो की 60nm का टॉर्क पैदा करेगा। वही दूसरी तरफ इस गाड़ी में आपको Power Steering, Power Windows Front, Anti Lock, Braking System, Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag, Wheel Covers मिलेगा।
![maruti suzuki alto](https://motorradar.in/wp-content/uploads/2021/10/maruti-alto-1068x712-1.png)
2. Maruti Suzuki S-Presso
Maruti ने इस गाड़ी में 990 Cc का इंजन दिया है जो 78nm का टॉर्क पैदा करता हैं। वही इसमें 30 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया हैं। अगर हम बात करे फ्यूल टाइप की तो Maruti Suzuki Spresso में आपको Diesel,Petrol के साथ साथ CNG का भी ऑप्शन मिलता है।
वही दूसरी तरफ इस गाड़ी में आपको Power steering,Power Window front, Anti Lock braking System, AC, driver side airbag, Automatic climate control के ऑप्शन मिलते हैं।
![Maruti Suzuki S-Presso](https://motorradar.in/wp-content/uploads/2021/10/maruti-suzuki-s-presso-1068x712-1.png)
3. Datsun Redi-Go
जैसे मारुति के अंडर नेक्सा काम करती है ठीक उसी तर्ज पर निशान के अंडर डैटसन काम कर रहीं हैं। भारतीय बाजार में सबसे पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी अगर किसी ने दिया तो वो डैटसन ही थी। आज हम बात करेंगे Datsun की Redi-Go के बारे में। तो चलिए जान लेते है इस कार के बारे में सब कुछ।
इस कार में आपको i-SAT का Petrol Engine मिलेगा जो की 75nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। वही इस कार में आपको 28 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। अगर हम बात करे इसके माइलेज की तो कंपनी के हिसाब से ये कार 1 लीटर में 26 किलोमीटर जाएगी। वही इस कार में कई एडवांस features भी दिए गए है जैसे की Remote Trunk Opener Remote Fuel Lid Opener Cup Holders-Front, Engine immobilizer और Child Safety Lock।
![Datsun Redi-Go](https://motorradar.in/wp-content/uploads/2021/10/datsun-redi-go-1068x712-1.png)