नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका

New Honda Activa: कुछ दिन पहले लांच हुई होंडा एक्टिवा की 110 और 125 मॉडल ने लॉन्च के बाद से ही भारतीय सड़कों पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है।

भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा की नई मॉडल के लांच होने के बाद से ही उसके नए फीचर के वजह से लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, जहां पहले लिमिटेड फीचर मिलते थे और डिजाइन में भी कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं देखने को मिलता था वहीं नई होंडा एक्टिवा में एक से एक बढ़कर फीचर और डिजाइन में भी चेंज किए गए हैं।

न्यू होंडा एक्टिवा फीचर्स

बात करें होंडा एक्टिवा के नए फीचर्स के बारे में तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे दिया गया है, साथ ही कंफर्ट सस्पेंशन दिया गया है, वहीं कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक भी मिलता है।

नई होंडा एक्टिवा के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आप स्पीड की साथ एवरेज देख सकते हैं, साथ ही टाइम के साथ फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस नोटिफिकेशन और डिफरेंट टाइप के राइडिंग मोड को देख सकते हैं।

नई होंडा एक्टिवा की कीमत

नई होंडा एक्टिवा 125 और 110 सीसी की कीमतों में बढ़ोतरी किया गया है, 110cc में 7000 से 10000 रुपए का बढ़ोतरी और 125 सीसी में 10000 से 15000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

नई होंडा एक्टिवा का फ्यूल माइलेज

नहीं होंडा एक्टिवा 125cc में माइलेज की बढ़ोतरी हो गई है जहां पहले 40 से 50 की एवरेज माइलेज मिलती थी, वहीं नई होंडा एक्टिवा में आप 50 से 60 के बीच में एवरेज माइलेज ले सकते हैं।

न्यू होंडा एक्टिवा की डिजाइन

नई होंडा एक्टिवा के डिजाइन में कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है लेकिन इसके फ्रंट लाइट और मीटर में अच्छा खासा डिजाइन परिवर्तन देखने को मिल जाएगा, वहीं इसके इंडिकेटर में सस्पेंशन में और एलॉय व्हील में परिवर्तन देखने को मिल जाएगा।

तो अगर आप भी कर रहे थे न्यू होंडा एक्टिवा के लिए इंतजार तो आपका इंतजार खत्म हो गया, अब आप अपने नजदीकी शोरूम से नया होंडा एक्टिवा अपने घर ला सकते हैं, वह भी बेहतरीन कीमत और फीचर्स के साथ।