स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित ब्लैकबर्ड कार (Tata Blackbird) को लॉन्च करने वाली है। यह एसयूवी कार टाटा नेक्सन और हैरियर के बीच के गैप को फुलफिल करेगा। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का अनुमान है की टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) के लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में तूफान मच जायेगा।
टाटा ब्लैकबर्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नए डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी फीचर से अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी चुनौती दे सकता है। आइये जानते है टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) की पूरी डिटेल्स
टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) असल में किस सेगमेंट में फिट बैठता है?
Tata Motors के पास पहले से ही SUVs सेगमेंट में कई सारी सफल कार है जिसमें Nexon, Safari और Harrier शामिल हैं। टाटा नेक्सन सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सक्सेसफुल कार हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 7.6 लाख रुपये है। वहीं टाटा हैरियर एक मध्यम आकार की कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 14.7 लाख रुपये है। इससे जाहिर होता है की, टाटा मोटर्स इन दोनों कार के बीच मौजूदा खालीपन का फायदा उठाने के लिए टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) को भारतीय बाजार में लेकर आ रही है।
ये भी पढ़ें- Most Affordable ADAS Car: 12 लाख में और क्या चाहिए…
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार, अपकमिंग Tata Blackbird 4 मीटर से 4.6 मीटर के बीच फिट हो सकती है।
टाटा ब्लैकबर्ड को हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा के प्रतिद्वंद्वी के तौर पे लॉन्च किया जा रहा
वर्तमान में लोअर एंड और मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का दबदबा है। इन दोनों एसयूवी मॉडल्स की शुरुआती कीमत महज 10 लाख रुपये से कुछ ज्यादा है। साथ ही इस सेगमेंट में कई और विकल्प मौजूद हैं जैसे की, MG Astor, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun। रिपोर्ट्स के अनुसार 2022-2023 में इस सेगमेंट में तेजी से वृद्धि देखी गई है और इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स भी इसका फायदा उठाना चाहती है।

ये भी पढ़ें- Upcoming Bike In India: थोड़ा ही रह गया इंतजार, जल्द ही मार्केट में दिखेंगी ये मोटरसाइकिलें
मॉडल में फ्रंट में एलईडी हेडलाइट्स, स्लीक फ्रंट ग्रिल, लंबा बोनट और प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग के साथ हाई-ग्राउंड क्लीयरेंस होगा।
टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) एसयूवी कार में आधुनिक फीचर के साथ एक बड़ा केबिन मिल सकता है। साथ ही इसमें सभी लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने की संभावना है। अपकमिंग टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) कार में Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Car Astrology: कार में न रखे ये चीजें, नहीं तो हो जायेगा कुछ लगत, राहु की…!
इसके अतिरिक्त, इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा सेटअप, ऑटोमैटिक वाइपर्स, रियर डिफॉगर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस चार्जिंग जैसी फीचर के साथ लॉन्च होगा। मिडसाइज टाटा ब्लैकबर्ड SUV ऑटो-डिमिंग IRVMs और पुश बटन स्टार्ट का भी सपोर्ट करेगी।

टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) एसयूवी स्पेसिफिकेशन
बात करें टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) एसयूवी कार के स्पेसिफिकेशन की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर्स, 1199 cc का Revotorq टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 4,500 rpm पर 130 bhp की पावर और 1,750 rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता हैं।
ये भी पढ़ें- आ गई Hyundai की जबरदस्त Electric Car, एक चार्ज में दिल्ली से मुंबई…
टाटा ब्लैकबर्ड की कीमत और लॉन्च की तारीख
टाटा मोटर्स के तरफ से ब्लैकबर्ड (Blackbird) एसयूवी कार के लॉन्च तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है की इस कार को 2023 के आखिरी में लॉन्च किया जा सकता है। बात करें टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी कार के कीमत की तो संभवतः 10.5 लाख रुपये के आस पास हो सकता हैं।
टाटा ब्लैकबर्ड – 5-स्टार रेटिंग
टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी कार के लॉन्च से पहले ही ऑटो एक्सपर्ट्स ने यह मान लिया है कि यह एसयूवी कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ भारतीय बाजार लॉन्च हो सकता है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌