अगर आप भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से है परेशान, तो आज हम आपको बताने जा रहे सबसे बढ़िया विकल्प वो है CNG Cars, जिसे की आप कम कीमत पे गाड़ी चलाने का भी आनंद ले सकते है साथ ही ढेर सारे पैसो की भी बचत कर सकते है. जब से पेट्रोल और डीजल की कीमते भारत में बढ़ी है तब से माध्यम वर्गीय भारतीय ग्राहकों का रुझान सीएनजी कार के तरफ बढ़ गया है, इसी को ध्यान में रख के कार मैन्युफैक्चरिंग कम्पनिया मार्केट में बहुत सारी CNG गाड़िया लॉन्च कर रही है, लेकिन लोगो को CNG Cars खरीदने से पहले बहुत सारी कन्फ्यूजन होती है की आखिर कम बजट में कौन सी Best CNG Cars हो सकती है। तो आज हम आपकी सारी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए भारत की 4 Best कम बजट की CNG Cars के बारे में बताने जा रहे है, जिसको आप खरीद कर ढेर सारे पैसो की बचत कर सकते है साथ बिना टेंशन के गाड़ी का भी आनंद ले सकते है।
तो आइए जानते हैं भारत की इन 4 बेस्ट बजट सीएनजी कारों के बारे में विस्तार से
1. मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी कार
अगर आपका बजट है कम और आप कम कीमत पे किसी सीएनजी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 सीएनजी कार आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकती है। Maruti Suzuki Alto 800 CNG कार के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपये से स्टार्ट होती है। इस कार में 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है। ये कार सीएनजी गैस के साथ 41ps और 60Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। साथ ही ये मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी कार आसानी से 31.59 किमी का माइलेज एक किलो सीनजी पर दे देती है।
2. मारुति एस-प्रेसो सीएनजी कार
मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो भी कम बजट रेंज में एक बढ़िया सीएनजी कार का विकल्प है। Maruti Suzuki S Presso CNG कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी कार का इंजन 58hp की पावर और 78Nm टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही S Presso का सीएनजी मॉडल कार 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। और ये कार आपको आसानी से 1 लीटर सीएनजी में 31.2 किमी का माइलेज दे देती है। इस कार की कीमत की बात करे तो Maruti Suzuki S Presso CNG Car के बेस मॉडल की प्राइस 5.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें- नये लुक में आ रही है सबकी पसंदीदा Maruti Suzuki Alto 2022! मार्केट में तहलका मचा देगी
3. मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी कार
बात करे भारत के मध्यमवर्गीय परिवार में सबसे ज्यादा पॉपुलर CNG कार की, तो वो है Maruti Suzuki Wagonr Cng. मारुति वैगन आर सीएनजी कार भारतीय मार्केट में पहली बार 2010 में लॉन्च हुई थी, तब से आजतक ये Best CNG कार के लिस्ट में नंबर वन है. बात करे इस कार के इंजन की तो इस कार में 1.0 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. और ये कार आपको आसानी से 32.52 km/kg तक की माइलेज दे देती है। साथ ही CNG वैगनआर में फीचर्स भी बहुत सारे दिये गए हैं।
ये भी पढ़ें- Ola Electric फ्री में करेगी अपने S1 स्कूटर को S1 Pro में अपग्रेड, आपको करना होगा बस ये
4. टाटा टियागो सीएनजी कार
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Tata Motors ने भी भारतीय मार्केट में CNG कार सेगमेंट में एंट्री कर लिया है। इंडिया में अपनी लोकप्रिय हैचबैच कार टियागो (Tiago) को iCNG टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है।
Tata Tiago सीएनजी कार 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई हैं, जो की सीएनजी मोड में यह कार 95 एनएम पीक टॉर्क और 72 एचपी की पावर जनरेट करने में सछम हैं. टाटा ने इस कार का इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया है. अगर आपको बजट की चिंता नई है तो टाटा टियागो सीएनजी कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। टाटा टियागो सीएनजी कार की कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से सुरु होती है। और इस कार के माइलेज की बात करे तो, इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कुछ दिन में हमारी टीम इस कार का माइलेज टेस्ट करने वाली है, जैसे ही टेस्ट कम्पलीट होती है आपको अपडेट कर देंगे।
तो ये थी इंडिया की चार सबसे ज्यादे पॉपुलर CNG कार की जानकारी, जिन्हें आप बेहिचक खरीद सकते है, और फ्यूल पे होने वाले ढेर सारे खर्चे को भी बचा सकते है।