Site icon Motor Radar

Tata Motors ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Tata Punch CNG को लॉन्च करने की बताई तारीख, जानें कब हो रही है लॉन्च

tata-punch-cng

tata-punch-cng

Tata Motors ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Tata Punch CNG के नए मॉडल के लॉन्च की पुष्टि की है, जो 3 अगस्त, 2023 को होगा। टीजर में टाटा पंच सीएनजी को टियागो और टिगोर सीएनजी मॉडल के साथ दिखाया गया है। आज इसे लॉन्च किया जा रहा है।

बता दें कि सभी 3 मॉडल इसमें शामिल किए गए हैं। ऐसे में पंच के साथ इन दोनों कारों को भी कंपनी की नई ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। तो चलिए, इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

दरअसल टाटा पंच CNG सहित कंपनी के तीनों मॉडल 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से 76 बीएचपी की पॉवर और 97 एनएम के पीक टॉर्क का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही यह नई ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक बूट में कार्गो स्पेस के नीचे रखे गए टैंक के साथ पेश किया जाएगा।

वहीं इसके 30-लीटर टैंक्स को स्पेयर व्हील डिब्बे में रखा गया है, जिससे दोनों कारों में अधिक उपयोगी बूट स्पेस मिलता है। टाटा मोटर्स ने इस तकनीक को अल्ट्रोज सीएनजी मॉडल पर पहले से ही लागू कर दिया है और इतना ही नहीं अब इससे कहीं अधिक किफायती मॉडल भी इसका अनुसरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 1.2 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई Toyota Vellfire, इतनी होगी माइलेज

टाटा पंच, टियागो और टिगोर सीएनजी मॉडल में कई वेरिएंट उपलब्ध होने की उम्मीद की जा रही है और ये वेरिएंट पेट्रोल समकक्षों से अधिकांश फीचर्स के साथ लैस होंगे। इसके अलावा टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट में भी उम्मीद है कि 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वॉयस कमांड, 6 एयरबैग और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स भी इसमें दिए जाएंगे।

आज लॉन्च होने के दौरान इसके बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में नई पंच सीएनजी का सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर सीएनजी से देखा जा सकता है। टाटा टियागो सीएनजी अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी को टक्कर देगी, जबकि टाटा टिगोर सीएनजी मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा को टक्कर देगी।

Exit mobile version