Site icon Motor Radar

आखिर क्यों? 7 साल बाद रिटायरमेंट होने जा रही Royal Enfield Himalayan, देखें पूरी डिटेल्स!

Royal Enfield Himalayan 452 Launched

Royal Enfield Himalayan 452 Launched

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 (Royal Enfield Himalayan 452) एडवेंचर राइडर को आकर्षित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रहा है। इस नई जनरेशन बाइक को लेकर खरीदारों के बीच पहले से ही उत्साह है। सभी बाइक प्रेमियों के पास पावरफुल इंजन वाली हिमालयन को करीब से देखने का मौका है। Himalayan 452 मोटरसाइकिल नई चेसिस और लेटेस्ट ऑफ-रोड फीचर्स के साथ आने वाली है। Royal Enfield इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन देने वाला है। आइए Royal Enfield Himalayan 452 के डिटेल्स पर एक नज़र डालते है, जिसे आज लॉन्च किया जाने वाला है।

Royal Enfield Himalayan 452 लॉन्च

हिमालयन 452 के लिक्विड कूल्ड इंजन का कोडनेम ‘Sherpa 450’ है। यह 452 सीसी सिंगल सिलेंडर DOHC इंजन अधिकतम 40 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। साथ ही यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह Showa यूएसडी फ्रंट फोर्क और एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आने वाला है, जो कि Super Meteor 650 में भी मौजूद है।

यह ड्यूल पर्पस वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल बिल्कुल नई चेसिस पर आधारित है। रॉयल एनफील्ड ने अपने आधिकारिक बयां में कहा है कि नए वर्जन में पुराने मॉडल का कोई भी इंजन इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। ड्यूल पर्पस वाले ट्यूब टायरों के साथ 21 इंच का आगे और 17 इंच का पीछे स्पोक व्हील दिया गया है। आरामदायक ट्रैवेलिंग के लिए इसमें एक्सटेंडेड सस्पेंशन दिया गया है, साथ ही इसमें स्वेप्ट एग्जॉस्ट भी है।

ये भी पढ़े- Himalayan 452 को टक्कर देने आ गई KTM 390 Adventure बाइक, डिज़ाइन देख शोरूम पर लगी भीड़!

Royal Enfield Himalayan 452 की स्पेशल फीचर के तौर पर इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, गोल हेडलैंप, लंबी विंडस्क्रीन, बड़ा ईंधन टैंक और सीधा हैंडलबार दिया गया हैं। साथ ही एक्सेसरीज के तौर पर सामान रैक, सैडल बैग, जेरी कैन का चयन किया जा सकता है। Royal Enfield Himalayan 452 बाइक व्हाइट, ऑफ व्हाइट, गोल्ड हाइलाइट्स के साथ ब्लैक, रेड स्ट्राइप के साथ नार्डो ग्रे और ब्लू स्ट्राइप के साथ नार्डो ग्रे कलर विकल्प में भी उपलब्ध हैं।

Himalayan 452 की अन्य फीचर्स में एक बड़ी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन दिया गया है। जहां गूगल मैप, म्यूजिक कंट्रोल, टेलीफोनी कंट्रोल, कंपास समेत कई जानकारियां दिखाई देंगी। हैंडलबार पर कई तरह के कंट्रोल स्विच दिया गया हैं। Royal Enfield Himalayan 452 एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

Latest Post-

Exit mobile version