Site icon Motor Radar

28 का माइलेज देने वाली Maruti Fronx CNG हुई लॉन्च, जानें क्या है एक्स-शोरूम कीमत

maruti-fronx-cng

maruti-fronx-cng

कस्टमर्स में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नई cng कारों को लॉन्च कर रही हैं और जो नई कार नहीं लॉन्च कर रहे हैं वो अपनी मौजूदा कारों को सीएनजी फ्यूल टैंक के साथ पेश कर रहे हैं। अभी हाल ही में हुंडई ने अपनी नई कॉम्पैक्ट suv कार Hyundai Exter को लॉन्च किया है, ये कार भी सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है।

परंतु इस आर्टिकल में हम हुंडई एक्सटर की बात नहीं करने वाले हैं, यहां बात होगी Maruti Fronx की, जी हाँ हाल में लॉन्च हुई इस कार के भी सीएनजी मॉडल को पेश कर दिया गया है। मारुती सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्रॉन्क्स के सीएनजी मॉडल के बारे में जानकारी दी गई है।

मारुती सुजुकी ने फ्रॉन्क्स के sigma और delta वैरिएंट को सीएनजी फ्यूल पर लॉन्च किया है। sigma सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,41,500 रुपये है, जबकि Delta सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 9,27,500 रुपये से शुरू होती है। हालांकि fronx के zeta और alpha ट्रिम को सीएनजी बेस पर लॉन्च नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: Suzuki Hayate 2024 के फीचर्स बने सूरमा, नाम सुनते है मची खलबली

कंपनी का कहना है की cng के साथ इस कार की माइलेज में बड़ा अंतर नजर आने वाला है। एक किलो सीएनजी में fronx से 28.51 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। बात पावर और टॉर्क की करें तो ये 4300 आरपीएम पर 98.5nm का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 57kw की पावर जेनरेट करता है। पेट्रोल वैरिएंट में 4400 आरपीएम पर 113nm का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 66kw की पावर जेनरेट करने की क्षमता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 में मारुती सुजुकी ने अपने पहले cng मॉडल को लॉन्च किया था और अबतक कंपनी कुल करीब 14 लाख यूनिट गाड़ियां बेच चुकी है, जोकि अपने आप में बड़ी बात है। अभी मारुती के पास 15 ऐसी गाड़ियां हैं, जो cng फ्यूल टैंक ऑफर करती हैं।

अगर आप भी बेहतर माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पेट्रोल और डीजल छोड़कर सीएनजी की ओर रुख कर सकते हैं। सीएनजी कारों की पावर कम होती है, लेकिन बाकी की चीजों में कोई अंतर नजर नहीं आता है।

Exit mobile version