Site icon Motor Radar

लड़कों का दिल नहीं किडनी चुराने आ रही है Yamaha FZ-S Electric, फीचर्स हुए लीक

yamaha-fz-s-electric

yamaha-fz-s-electric

Yamaha FZ-S Electric: फिलहाल भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइकों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। और इसी को देखते हुए मौजूदा दोपहिया वाहन निर्माता यामहा एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लाने पर काम कर रही है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि यामहा मोटर कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है और कंपनी के सूत्रों की माने तो यह नई इलेक्ट्रिक बाइक कोई और नहीं बल्कि कंपनी की मौजूदा पैट्रोल वैरीअंट के साथ बिकने वाली FZ-S है।

कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो यामहा अपनी इस बाइक को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में इसलिए लॉन्च कर रही है क्योंकि कंपनी को इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनियों। में आगे बढ़ना है। फिलहाल आगे इस खबर में हम आपको Yamaha FZ-S Electric में आने वाली बैटरी से लेकर के कीमत तक के बारे में बताएं।

कैसी बैटरी और मोटर से होगी लैस

कंपनी के सूत्रों की मानें तो यामहा FZ-S Electric में आपको 3000 वाट की मोटर पावर देखने को मिल सकती है। वहीं, दूसरी तरफ इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3.24 kwh की बैटरी क्षमता भी दी जा सकती है। कंपनी के सूत्रों की माने तो इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लम सम 5 घंटे का समय लग सकता है।

वहीं, कुछ एक्सपोर्ट द्वारा माना जा रहा है कि एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक बाइक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। बता दें, इस बैटरी को फास्ट चार्जर से फुल चार्ज होने में लम सम 1-2 घंटे का वक्त लग सकता है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में कैसे फीचर्स होने वाले हैं

Yamaha FZ-S Electric कुछ एडवांस फीचर्स से लैस हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इसमें आपको राइडिंग मोड, नेवीगेशन और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी कुछ अलग टीचर की जा सकती है। वहीं, बाइक में कुछ और फीचर्स जैसे कि USB मोबाइल चार्जर, स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, और डिजिटल टैकोमीटर जैसी चीजें भी जोड़ी जा सकती है।

क्या होगी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

क्योंकि यामाहा मोटर कंपनी की यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है, इसलिए माना जा रहा है कि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। यानी कि Yamaha FZ-S Electric के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए हो सकती है।

Exit mobile version