Kia Sower Electric: चार पहिया वाहन निर्माता, किआ मोटर कंपनी बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक चार पहिया कारों के डिमांड को देखते हुए एक नए इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी कार को मार्केट में लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। दरअसल, कंपनी की कुछ सूत्रों द्वारा पिछले कई दिनों से यह बात कहा जा रहा है कि किआ मोटर कंपनी एक नए एसयूवी इलेक्ट्रिक कार पर कम कर रहा है।
माना जा रहा है कि Kia Sower Electric नाम से लॉन्च होने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की बॉडी एसयूवी मॉडल पर बेस्ट हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसको लेकर के अभी तक किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आ पायी है।
फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में मिलने वाली तमाम चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कि सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बताई जा रही रही है। इस जानकारी के तहत हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार (Kia Sower Electric) में आनेवाले बैटरी पावर, रेंज और कीमत के बारे में बातएंगे।
ये भी पढ़ें: Revolt RV400: क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च हुई नई Electric बाइक, 150 KM का माइलेज, कीमत सिर्फ
Kia Sower Electric की बैटरी और रेंज
किआ मोटर कंपनी अपने इस नए इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में आपको 40 kwh का बैटरी क्षमता दे सकता है। इसी के साथ इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5.30 से 7 घंटे का वक्त लग सकता है। आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
वहीं, किआ मोटर कंपनी के इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की रेंज की बात की जाए तो फिलहाल, कंपनी के सूत्रों का मानना है कि एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 370 से 400 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है।
Kia Sower Electric की फीचर्स
क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होने वाली है, इसलिए इसमें काफी सारे आधुनिक फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इस आधुनिक फीचर्स में नेविगेशन, ड्राइविंग मोड, फास्ट चार्जिंग ऑप्शन, मोबाइल कनेक्टिविटी, और टाइम क्लॉक जैसी चीजे शामिल हो सकती है।
Kia Sower Electric की कीमत
फिलहाल, कंपनी के सूत्रों का मानना है कि किआ अपने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को लगभग 18 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌