अपनी बिल्ड क्वालिटी के लिए जाने वाली मसहूर कार कंपनी Volkswagen ने यूएस और कनाडा में अपनी कुछ ID.4s इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री रोकने का फैसला लिया है। ग्राहकों की कुछ दिक्कत थी जिसके चलते कंपनी ने ये कदम उठाया है। चलिए आपको बताते है की क्यों कंपनी ने ये कदम उठाया और अपनी Volkswagen ID.4 SUV की बिक्री पर क्यों रोक लगा दी।
कार के दरवाजो में है बड़ी समस्या
कंपनी के पास एक बहुत बड़ी शिकायकत आई है कि गाड़ी जब चलती है तो इसके दरवाजे अपने आप ही खुल जाते है। Volkswagen ने भी इस बात की जांच की है और कहा जा रहा है की कंपनी के पास अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है। इसके चलते कंपनी ने Canada और US में अपने डीलरों को कुछ ID.4s को बेचने पर रोक लगा दी है। हालांकि बता दे कंपनी द्वारा अभी तक किसी भी कार को रिकॉल नहीं किया किया गया है।
दिक्कत कहां है?
सवाल ये भी उठता है कि ID.4s में इतनी बड़ी दिकक्त कहा से आयी है। दरअसल ये दिक्क्त कार में दरवाजों के हैंडल पानी के रिसने की वजह से ख़राब हो रहे हैं और फिर ये अपने आप खुल रहे हैं। ये घटना उन कारों के साथ ज्यादा हो रही है जो कम गति से चल रही है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की लगभग 18 हजार कारों में ये समस्या आयी है। ये नंबर कंपनी के लिए छोटा नहीं है।
कंपनी के मुताबिक जनवरी में ID.4 ड्राइवर और पैसेंजर के दरवाजे खुलने की पहली रिपोर्ट सामने आई थी। कंपनी ने कहा कि हम अभी समस्या का समाधान ढूढ़ने पर काम कर रहे है। समस्या ठीक हो जाने पर जल्द ही सभी उपयोगकर्ताओं को इसके संबंध में बता दिया जायेगा।
ये भी पढ़े: Car Astrology: कार में न रखे ये चीजें, नहीं तो हो जायेगा कुछ लगत, राहु की…!
कंपनी ने कहा
कार निर्माता कंपनी का कहना है कि इस समस्या के कारण हुई किसी भी घटना के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। हालांकि बता दे Volkswagen ने अभी तक यह पता नहीं लगाया है कि इस दिक्कत को कैसे ठीक किया जाए। कंपनी ने कहा कि समाधान मिलने पर बिना किसी फेस के रिपेयरिंग की जाएगी।
LATEST LINKS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगेइंग्लैंड की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज रोडस्टर बाइक Trident 660 को भारत … Read more
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राबहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पॉपुलर स्कूटर Hero Xoom 110 को एक नए इंजन अपडेट और दमदार फीचर्स … Read more
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌New Maruti Suzuki Alto K10: Maruti Suzuki एक बजट फ्रेंडली कार बनाती है। इस कंपनी की कई … Read more
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशनहर एक मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है एक अच्छी बाइक, इस सपने को पूरा करने … Read more
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌2025 Maruti Suzuki Alto 800: बढ़ते महंगाई की वजह से लोगों के सपनों पर पानी फिर रहा … Read more