Ola Electric कंपनी अब जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। लेकिन इस ईवी के लॉन्च से पहले कंपनी द्वारा दूसरी बार इस कार की एक और झलक वीडियो इसके टीजर के रूप में जारी की गई है। बता दें, इस टीजर को देखने से इस इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर और साथ ही डिजाइन की भी जानकारी मिलती है। वहीं, कंपनी द्वारा इससे पहले भी जो टीजर जारी किया गया था उसमें भी इस कार के इंटीरियर को लेकर जानकारी उपल्ब्ध कराई गई थी।
अब अगर Ola Electric Car के डिजाइन को लेकर बात की जाए तो इसका डिजाइन कूप पर बेस्ड है। और साथ ही बता दें, कि ये एक क्रॉसओवर कार होगी। और इस ईवी का लुक देखने में किसी लग्जरी स्पोर्ट्स कार की तरह दिखाई पड़ता है। बता दें, इसके फ्रंट में एलईडी लाइट बार को जोकि देखने में एक हेड लाइट से इसकी दूसरी हेड लाइट तक एक बॉर्डर लाइन जैसा दिखता है। और इसके साथ ही यूनीक डिजाइन वाली हेड लाइट्स को भी कंपनी द्वारा इसमें दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी के फ्रंट में एलईडी लाइट बार के ऊपर ही कंपनी द्वारा Ola का लोगो भी लगाया गया है। जोकि एक एलईडी लाइटिंग वाला लोगो है। इसके साथ ही इस कार के अंदर की ओर कंपनी द्वारा हेक्सागोन शेप वाला स्टीयरिंग व्हील अपल्ब्ध कराया गया है। और इसके साथ ही बैकलिट स्विच को भी इसमें जोड़ा गया है।
वहीं, कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में डैशबोर्ड को लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इसके टीजर में जितना भी डैशबोर्ड दिखाई दे रहा है उसके हिसाब से, इस इलेक्ट्रिक कार में एक चौरस एसी वेंट और साथ ही बड़े आकार का एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिखाई दे रहा है। साथ ही इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार को और भी ज्यादा हाइटेक बनाने के लिए इसमें कंपनी द्वारा ओला की मूव ओएस टेक्नोलॉजी को भी दिया जाएगा और साथ ही सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए इस ईवी में ADAS यानी की एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को भी कंपनी द्वारा जोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Kyte Energy Magnum Pro देता है 160 km की रेंज, जानें इसकी टॉप स्पीड से लेकर कीमत…
आपको बता दें, अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल की ओर से भी कई दावे किए गए हैं जिनके अनुसार, इस ई- कार के ड्रैग को कंपनी ने कॉएफिशिएंट 0.21 सीडी वाला बनाया है। वहीं, इस कार की रेंज और स्पीड को लेकर ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का दावा है, कि ये एक बार में फुल चार्ज होने पर आपको 500 किमी से भी ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही कार की स्पीड को लेकर कंपनी ने कहा है कि ये कार केवल 4 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है।
Ola Electric Car लॉन्च डेट और कीमत
वहीं, अब बात की जाए इस कार की कीमत और इसकी लॉन्च डेट के बारे में तो, इस ओला इलेक्ट्रिक कार को कंपनी द्वारा 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अुपनी इस ई- कार को 15 से 20 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारने की तैयारी में है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश