Site icon Motor Radar

20 हजार रुपये में KTM Duke 125 घर लेकर जाने का आखिरी दिन?

ktm-duke-125

ktm-duke-125

भारतीय युवाओं की पहली पसंद बन चुकी KTM आज तेजी से अपने पैर पसार रही है। इस ब्रांड की एडवेंचर और ड्यूक सीरीज बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। केटीएम कंपनी ड्यूक सीरीज में अलग-अलग बाइक बेचती है। जिनमें से सबसे सस्ती KTM Duke 125 है। स्टाइलिश डिजाइन के अलावा यह बाइक अपनी तेज रफ्तार के लिए जानी जाती है।

कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होने के बाद भी इसकी कीमत आपको हैरान कर सकती है। ज्यादा कीमत होने की वजह से कई बार कस्टमर इसे खरीदने का प्लान भी चेंज कर देते हैं, ऐसे में उनके पास सिर्फ दो विकल्प बचते हैं, एक तो बाइक खरीदने का सपना ही छोड़ दें और दूसरा ये की बाइक को फाइनेंस पर ख़रीदा जाए।

KTM Duke 125 कीमत

KTM Duke 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.78 लाख और ऑन-रोड कीमत 2.03 लाख रुपये तक जा सकती है। रिपोर्ट्स में चल रहे एक फाइनेंस प्लान के साथ आप इस बाइक को महज 20,000 रुपये में घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये फाइनेंस प्लान।

ये भी पढ़ें: फैक्ट्री से शोरूम और अब घर के लिए निकली Hero Karizma? जानिए नई कीमत

ईएमआई और डाउन पेमेंट

ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर KTM Duke 125 के लिए आपका बजट 20,000 रुपये है तो उसे डाउनपेमेंट के तौर पर जमा करके बैंक की ओर से 1.83 लाख रुपये का लोन जारी करवाया जा सकता है। इसमें ब्याज दर 9.7 फीसदी के आस-पास हो सकती है। मान लीजिए आपके लोन की अवधि 36 महीने है तो ईएमआई के तौर पर हर महीने 5,901 रुपये भरने होंगे। इसके साथ अन्य माध्यम से भी बाइक को फाइनेंस करवा सकते हैं।

KTM Duke 125: परफॉर्मेंस

KTM Duke 125 में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। जो 14.5 PS की पावर और 12 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ के साथ आने वाली ये बाइक 46.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

ब्रेकिंग के मामले में बाइक में डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेगा जो अचानक ब्रेक लगने पर राइडर की सेफ्टी का ख्याल रखता है। साथ ही फीचर्स के तौर पर इस बाइक में फुल LED डिस्प्ले मिलेगा। ऐसे ही और भी दमदार फीचर्स के साथ Duke 125 की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है तक जाती है।

Latest posts:-

Exit mobile version