Site icon Motor Radar

Skoda Kushaq: ये है कम से कम कीमत में लक्ज़री फीचर्स लेकर आने वाली कार

skoda-kushaq

skoda-kushaq

SUV सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए Skoda मोटर्स ने कुछ नए प्रयोग किए हैं। कंपनी के पास Kushaq जैसी एक दमदार कार मौजूद है, इस कार की सेल्स से ये अंदाजा लगाया जा सकता है की धीरे-धीरे ही सही लेकिन भारतीय कस्टमर्स को ये पसंद आ रही है। अगर आपको कुशॉक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी है तो ठीक और अगर नहीं तो इस आर्टिकल में सभी जानकारियां दी जाने वाली हैं।

Skoda Kushaq इंजन और ट्रांसमिशन

Skoda Kushaq में 1498 सीसी का 4 सिलिंडर 1.5 TSI Petrol Engine दिया जाता है, ये 5000-6000 आरपीएम पर 147.51bhp की पावर और 1600-3500 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता लेकर आता है। TSI फ्यूल सप्लाई सिस्टम के साथ कार में 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन दिया जाता है।

Skoda Kushaq परफॉरमेंस

आज भी मिडिल क्लास में बेहतर माइलेज वाली गाड़ियों की डिमांड अधिक है। Skoda Kushaq में 50 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसमें 18.6kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। अगर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 900 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: भारतीय सड़कों पर देखी गई Proton X50, Creta और Nexon के छूटे पसीने

Skoda Kushaq सस्पेंशन और ब्रेक

Skoda Kushaq में कम्फर्ट लेवल को शानदार बनाने के लिए फ्रंट को McPherson suspension with lower triangular links and stabiliser bar और रियर को Twist Beam Axle सस्पेंशन से लैश किया गया है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है, वहीं सेफ्टी के तौर पर रियर में ड्रम और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Skoda Kushaq डायमेंशन

Skoda Kushaq का डायमेंशन काफी सही है, इसमें बैठने और पैर फ़ैलाने के लिए पर्याप्त जगह दी हुई है। आंकड़े से समझें तो इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 4225mm, 1760mm और 1612mm है। 385 लीटर का बूटस्पेस लगेज रखने के लिए काफी है, इससे जाहिर तौर पर सफर भी आरामदायक होगा।

Skoda Kushaq कीमत

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक Skoda Kushaq में दी जाने वाली खूबियां कीमत के हिसाब से सही हैं, लेकिन इसे और कम किया जा सकता है। भारतीय मार्केट में Skoda Kushaq को 11.59 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत से लेकर 19.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।

Exit mobile version