वैसे तो भारतीय कार मार्केट में मिड-रेंज की गाड़ियां बहुत हैं, लेकिन ये बात तभी सही हो सकती है जब इन गाड़ियों की परफॉरमेंस सही हो। चाहे वो Maruti suzuki हो ये Hyundai, इन कंपनियों ने अभी तक कुछ गिने-चुने मॉडल ही लॉन्च किये हैं मिड-रेंज में। ज्यादातर कंपनियों के पास छोटी गाड़ियां ही हैं, हालाँकि एक बात ये भी है की, यही अभी भारत की डिमांड है।
Toyota Motors की Fortuner और Innova को छोड़ दें तो कोई और नाम याद नहीं आता, जो भारतीय कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सका हो। आज हम बात करने जा रहे हैं Toyota Urban Cruiser Hyryder के बारे में, ये कार अपने साथ कई बेहतरीन फीचर्स लेकर आती है और इसकी कीमत भी सही मानी जा रही है। इसको लॉन्च हुए 3 महीने के आस-पास का समय हो चूका है और अभी तक इसे लेकर मार्केट में चर्चा हो रही है। कुछ कस्टमर्स की मानें तो Toyota Urban Cruiser Hyryder अबतक की सबसे शानदार कार है टोयोटा की।
Features: Toyota Urban Cruiser Hyryder में मिलने वाली खूबियों पर नजर डालें तो पता चलता है की 5 सीटर ये कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ रही है और इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। दमदार पावर के लिए Urban Cruiser Hyryder में 1490cc की डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन दिया गया है, इस इंजन में 4400-4800 आरपीएम पर 122NM का पीक टॉर्क और 5500 आरपीएम पर 91.18BHP की पावर देने की क्षमता मौजूद है। अभी फ़िलहाल टोयोटा ने अपनी इस धाकड़ कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है,
लेकिन ये उम्मीद लगायी जा रही है की जल्द ही इसके CNG वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा या फिर जबतक आप ये खबर पढ़ रहे होंगे CNG लॉन्च हो चुकी होगी। कंपनी द्वारा किये दावे के अनुसार Hyryder, 28KMPL का माइलेज दे रही है, पावर स्टेरिंग, पॉवर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी बेसिक खूबियां भी मौजूद हैं Hyryder में।
ये भी पढ़ें: Norton की नौटंकी देखने के बाद Royal Enfield ने किया बड़ा फैसला? अब भारत में बिकने वाली…
इस कार को लेकर अभी तक किसी भी कस्टमर से कोई शिकायत नहीं मिली है, जानकार ये मान रहे हैं की कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ Hyryder सभी के दिल को छू रही है। जानकारी के अनुसार Hyryder को 10.48 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं और इसके टॉप वेरिएंट के साथ ये 18.99 लाख तक जाती है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश